राधे राधे मित्रों!!! मैं आप ही की तरह एक कृष्ण भक्त हूँ | अपने जीवन में कईं बार वृन्दावन की यात्रायें करने के पश्चात, मैं आप सभी को भी श्री कृष्ण और मथिउरा से जुड़े अनोखी तथ्य की जानकारी दूंगा | श्री कृष्ण ने मेरे जीवन में एक मित्र बन कर सभी दुखों से लड़ने की प्रेरणा दी है इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से समाज को भी श्री कृष्ण से जुडी कईं जानकारी और कथाओं से अवगत कराऊंगा | जिससे हम सब उनसे प्रेरणा लेकर एक बहतर समाज की ओर अग्रसर हों |